Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Home Guard Admit Card 2024: दिल्ली होम गार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, 16 सितंबर से शुरू होगा PMET

होम गार्ड महानिदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से होम गार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना नया प्रवेश पत्र तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। फिजिकल मेजरमेंट एवं एफिशिएंसी टेस्ट (PMET) की शुरुआत 16 सितंबर 2024 से की जाएगी। अभ्यर्थी पीएमईटी के समय एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 04 Sep 2024 01:29 PM (IST)
Hero Image
Delhi Home Guard Admit Card 2024 यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए होम गार्ड महानिदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही फिजिकल मेजरमेंट एवं एफिशिएंसी टेस्ट (PMET) के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

होम गार्ड महानिदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकरी के मुताबिक "पहले डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड अब मान्य नहीं है। कृपया नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और साथ लाएं। पुराना एडमिट कार्ड किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा"।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • दिल्ली होम गार्ड भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन करें।
  • अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Delhi Home Guard Admit Card Link

अगर कोई उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गया है तो इसके लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद पोर्टल पर सबसे नीचे फॉरगेट रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद आप ईमेल, मोबाइल नंबर एवं अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके इसे रिकवर कर सकते हैं।

यदि कोई समस्या हो तो उम्मीदवार हेल्प लाइन नंबर 9942875178 पर (सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक, सोमवार से शुक्रवार) संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ईमेल आईडी: helpdesk.dghg@gmail.com के माध्यम से भी समस्या का निदान पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  IOB Recuitment 2024: ग्रेजुएट युवाओं के पास इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10 सितंबर तक कर लें आवेदन