Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Rankings 2021: दिल्ली का यह सरकारी स्कूल है देश में नंबर 1, टॉप 10 में राजधानी के चार स्कूल – डिप्टी सीएम

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 10:19 AM (IST)

    School Rankings 2021 राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सेक्टर 10 द्वारका दिल्ली को देश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। तीन स्कूलों में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सेक्टर 11 रोहिणी राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सेक्टर 5 द्वारका और राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय यमुना विहार शामिल हैं।

    Hero Image
    डिप्टीसीएम ने एजुकेशन वर्ल्ड की इंडिया स्कूल रैंकिंग में से देश के टॉप 10 सरकारी स्कूलों की लिस्ट साझा की।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। School Rankings 2021: राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सेक्टर 10 द्वारका, दिल्ली को देश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। वहीं, दिल्ली सरकार के अधीन चार स्कूलों को देश के टॉप 10 सरकारी स्कूलों की लिस्ट शामिल किया गया है। यह जानकारी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। “देश भर के सरकारी स्कूलों की रेटिंग में पहले नम्बर पर है दिल्ली सरकार का स्कूल. टॉप-10 स्कूलों में से चार सरकारी स्कूल दिल्ली के हैं। बधाई दिल्ली. दिल्ली की टीम एजुकेशन को भी बधाई,” शिक्षा मंत्री ने आज, 18 नवंबर 2021 को ट्वीट करके जानकारी साझा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, डिप्टी सीएम ने एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा बुधवार, 17 नवंबर 2021 को जारी किये गये 15वें वार्षिक इंडिया स्कूल रैंकिंग सर्वेक्षण 2021-22 में से देश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग को साझा किया। इस रैंकिंग में जिन अन्य तीन स्कूलों को टॉप 10 में जगह दी गयी है, उनमें राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय सेक्टर 11 रोहिणी, दिल्ली को 6वां स्थान; राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सेक्टर 5 द्वारका, दिल्ली को 8वां और राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, यमुना विहार, दिल्ली को 9वां स्थान दिया गया है।

    चार केंद्रीय विद्यालय को भी टॉप 10 में मिली जगह

    दिल्ली सरकार के स्कूलों के अतिरिक्त केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत आने वाले देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में से चार को देश के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग में टॉप 10 में जगह मिली है। इनमें केंद्रीय विद्यालय आइआइटी मद्रास, चेन्नई दूसरे स्थान पर; केंद्रीय विद्यालय पट्टम, तिरूवनंतपुरम तीसरे स्थान पर; केंद्रीय विद्यालय आइआइटी पोवई, मुंबई 5वें स्थान पर और केंद्रीय विद्यालय नं.2 नेवल बेस, कोचीन 7वें स्थान पर शामिल हैं।

    बता दें कि एजुकेशनवर्ल्ड इंडिया ने सी फोर, दिल्ली के साथ मिलकर 15वां एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग सर्वेक्षण किया है। एजुकेशन एक्सीलेंस के 14 मापदंडों के आधार पर देश भर के 3,000 स्कूलों का मूल्यांकन करने हेतु 28 शहर और संपूर्ण भारत से 11,458 अभिभावक, शिक्षाविदों, प्रिंसिपल, टीचर और सिनियर क्लासेस के स्टूडेंट्स के साक्षात्कार (इंटरव्यू) किये गये।

    comedy show banner
    comedy show banner