Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EMC का उद्देश्य स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना है: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 01:27 PM (IST)

    दिल्ली के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए शुरू किया गया एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना भी है। यह बातें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में ईएमसी के एक लाइव एंटरप्रेन्योरशिप इंटरेक्शन में कहीं।

    Hero Image
    दिल्ली के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए शुरू किया गया एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम

    दिल्ली के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए शुरू किया गया एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम ( Delhi government's Entrepreneurship Mindset Curriculum, EMC) का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना भी है। यह बातें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने हाल ही में ईएमसी के एक लाइव एंटरप्रेन्योरशिप इंटरेक्शन में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि हमने 9वीं-12वीं कक्षा के बच्चों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम शुरू किया, ताकि बच्चों में उद्यमशीलता का कौशल विकसित किया जा सके। ईएमसी के तहत सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक 11वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सीड मनी प्रोजेक्ट है। शिक्षा मंत्री ने कहा, "सीड मनी प्रोजेक्ट हमारे बच्चों के भीतर बिजनेस स्किल को विकसित करने में मदद करेगी और उन्हें देश में योगदान देने वाले युवा उद्यमी बनाएगी। इस कोर्स का उद्देश्य बच्चों को उनकी प्रतिभा को पहचान कर और उनके सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त बनाना है।

    दिल्ली सरकार के एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के तहत लाइव एंटरप्रेन्योरशिप इंटरेक्शन का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करना और नए व्यवसाय स्थापित करते समय उनकी चुनौतियों को साझा करना है। बता दें कि इसके कुछ वक्त पहले ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐंन्टरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (ईएमसी) की प्रगति की समीक्षा की थी। इसके साथ ही ईएमसी से संबंधित टीचिंग-लर्निंग मटिरियल को सभी स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षकों और ईएमसी कॉर्डिनेटर्स तक बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए वेब एप्लीकेशन लॉन्च किया था। इस ऐप के माध्यम से सभी शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों के लिए ईएमसी से संबंधित संसाधनों और शिक्षण सामग्री को शेयर किया जाना है। इसके साथ ही, EMC क्लासेज का रियल टाइम डेटा एकत्र किया जा सकेगा। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि इसमें हर ईएमसी टीचर्स की प्रतिक्रिया ली जा सकती है। ऐप के माध्यम से शिक्षक सभी ईएमसी संसाधनों का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे।