Delhi Forest Guard Exam Date 2021: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
Delhi Forest Guard Exam Date 2021 उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 15 फरवरी 2021 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 7 मार्च 2021 तक उपलब्ध रहेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।

Delhi Forest Guard Exam Date 2021: दिल्ली (एनसीटी) सरकार के वन एवं वन्यजीव विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्ट रेंजर और वाइल्डलाइफ गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक शार्ट नोटिस जारी किया गया है। जिसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 7 मार्च, 2021 तक किया जाना है। जिन उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में हिस्सा लेना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, forest.delhigovt.nic.in पर जाकर तारीखों की जांच कर सकते हैं।
बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 15 फरवरी को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 7 मार्च, 2021 तक उपलब्ध रहेंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख व परीक्षा के समय की जानकारी उपलब्ध रहेगी। एडमिट कार्ड के संबंध में उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी सूचना भेजी जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए।
इस भर्ती के तहत फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्ट रेंजर और वाइल्डलाइफ गार्ड के कुल 226 पदों को भरा जाना है। जिनमें फॉरेस्ट गार्ड के 211 पद, वाइल्डलाइफ गार्ड के 11 पद और फॉरेस्ट रेंजर के 4 पद शामिल हैं।
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। ऑनलाइन परीक्षा में 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, इंग्लिश लेंग्वेज, हिन्दी लेंग्वेज, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट विषयों से प्रश्न शामिल होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा नेगेटिव मार्किंग आधारित होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।