DCECE Seat Allotment Result 2020: पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, bceceboard.bihar.gov.in पर करें चेक
DCECE Seat Allotment Result 2020 जिन उम्मीदवारों ने राउंड 1 की काउंसलिंग में हिस्सा लिया था वे ऑफिशियल वेबसाइ bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। अलॉटमेंट लेटर 8 फरवरी तक डाउनलोड किया जा सकता है।

DCECE Seat Allotment Result 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (DCECE 2020) के तहत पहले राउंड की काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने राउंड 1 की काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइ, bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। अलॉटमेंट लेटर 8 फरवरी तक डाउनलोड किया जा सकता है।
इन स्टेप से चेक करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं। होमपेज पर डाउनलोड प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट आर्डर ऑफ DCECE (PE) 2020 फर्स्ट राउंड लिंक पर क्लिक करें। अब कैंडिडेट लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा। यहां कैंडिडेट स्ट्रीम सेलेक्ट करें और अपना एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर साइन इन करें। अब आपका DCECE अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा। उम्मीदवार अपना डीसीईसीई अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और शेड्यूल के अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर 8 फरवरी तक प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर उपलब्ध रहेगा। वहीं, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 2 से 8 फरवरी, 2021 तक पूरी की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद, उम्मीदवारों को आवंटित संस्थानों में प्रवेश की अन्य औपचारिकताओं को पूरा करना होगा।
गौरतलब है कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (DCECE 2020) का परिणाम 23 दिसंबर, 2020 को जारी किया गया था। डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 का आयोजन 26 नवंबर और 27 नवंबर, 2020 को किया गया था। हालांकि, इससे पूर्व प्रवेश परीक्षा, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को आयोजित की जानी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था। ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग, पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग, पैरा मेडिकल, पैरा मेडिकल डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जाने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।