Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DAVV Result: UG and PG का रिजल्‍ट घोषित, dauniv.ac.in करें चेक

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2019 05:35 PM (IST)

    DAVV Result देवी अहिल्‍या यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन के रिजल्‍ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर dauniv.ac.in घोषित कर दिया है।

    DAVV Result: UG and PG का रिजल्‍ट घोषित, dauniv.ac.in करें चेक

    इंदौर, जेएनएन। DAVV Result: देवी अहिल्‍या यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन के रिजल्‍ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। काफी संख्‍या में उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्‍ट की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है, वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट dauniv.ac.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट केवल ऑनलाइन मोड में ही जारी किया जाएगा। रिजल्‍ट विभिन्न ग्रेजुएशन और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवी अहिल्‍या यूनिवर्सिटी के रिजल्‍ट को कैसे करें चेक

    उम्‍मीदवार आसान स्‍टेप्‍स के जरिए रिजलट को चेक कर सकते हैं।

    स्‍टेप 1 - ऑफिशियल वेबसाइट dauniv.ac.in पर विजिट करें।

    स्‍टेप 2 - होम पेज के दाहिने तरफ रिजल्‍ट टैब दिखाई देगा।

    स्‍टेप 3 - उम्‍मीदवार रिजल्‍ट टैब पर क्लिक करें, वहां नया पेज दिखाई देगा।

    स्‍टेप 4 - नए पेज पर कई रिजल्‍ट होंगे। उम्‍मीदवार जिस कोर्स में शामिल हुआ था, उसे क्लिक करे।

    स्‍टेप 5 - रिजल्‍ट पर क्लिक करने पर पीडीएफ के फार्मेट में रिजल्‍ट दिखाई देगा, उसे भविष्‍य के लिए डाउनलोड करें।

    यदि उम्मीदवार परीक्षा में दिए गए रिजल्‍ट संतुष्ट नहीं है तो वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया केवल योग्य उम्मीदवारों के लिए दी जाएगी, जिसके लिए उन्हें पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी। पुनर्मूल्यांकन फॉर्म परीक्षा नियंत्रक कार्यालय (सीओई) से प्राप्त किया जा सकता है।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप