Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET Exam Date 2020: 31 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा की तारीख घोषित, पढ़ें डिटेल

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2020 09:42 AM (IST)

    REET Exam Date 2020 हाल ही में राजस्थान सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के न्यूनतम अर्हक अंकों को लेकर एक नया आदेश जारी किया था। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी जानकारी दी थी।

    Hero Image
    REET Exam Date 2020: राजस्थान सरकार ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2020)

    REET Exam Date 2020: राजस्थान सरकार ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2020) के तारीख की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर रीट परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने रीट की परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित करने की घोषणा की है। रीट परीक्षा के माध्यम से राज्य में 31,000 शिक्षकों की भर्ती होगी। बहुत जल्द रीट परीक्षा की विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है। मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के 2 साल के सफल कार्यकाल पर प्रदेश के लाखों युवाओं को राहत देते हुए 31,000 पदों के लिए रीट परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित करने की घोषणा की। सभी युवाओं को बहुत-बहुत बधाई।

    बता दें कि हाल ही में राजस्थान सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के न्यूनतम अर्हक अंकों को लेकर एक नया आदेश जारी किया था। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी जानकारी दी थी। मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नए आदेश की कॉपी साझा की थी। जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली (NCTE) द्वारा जारी दिशानिर्देश के आधार पर राज्य सरकार के पास टीईटी में न्यूनतम अर्हक अंकों में रियायत देने का अधिकार है। रीट परीक्षा में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक निर्धारित किए गए हैं।

    शिक्षा मंत्री डोटासरा ने अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि आचार संहिता हटते ही सरकार रीट परीक्षा को लेकर प्राथमिकता से काम कर रही है। विभिन्न श्रेणियों में न्यूनतम अर्हक अंकों में रियायत देने के संबंध में और इस परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोडल एजेंसी बनाने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। बहुत जल्द ही रीट परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा।