Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    D.El.Ed CET Result 2025: डीएलएड सीईटी का रिजल्ट जारी, यहां hpbose.org से करें डाउनलोड

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर डीएलएड सीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    Hero Image
    D.El.Ed CET Result 2025: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (डीएलएड सीईटी-2025) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अगर आप भी D.El.Ed CET 2025 परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। डीएलएड सीईटी-2025 का रिजल्ट 15 जुलाई, 2025 को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन हुई थी परीक्षा

    हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड सीईटी-2025 परीक्षा का आयोजन 29 मई, 2025 को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 15,609 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से परीक्षा में कुल 14352 उम्मीदवार  शामिल हुए थे। बता दें, D.El.Ed CET 2025 की परीक्षा में कुल 3203 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

    D.El.Ed CET Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक

    रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर HPBOSE D.El.Ed CET लिंक पर क्लिक करें।
    • अब अपने निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
    • इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
    • रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।
    • अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: ICSI CSEET Result 2025: आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई एंट्रेस एग्जाम रिजल्ट आज 2 बजे होगा जारी, लिंक icsi.edu पर होगा एक्टिव

    comedy show banner