CUET UG Result 2023: इस तारीख तक होगी सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा, यूजीसी अध्यक्ष ने किया एलान
CUET UG Result 2023 सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर उठाई गईं आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है।अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 21 मई से 23 जून तक नौ चरणों में किया गया था। यह एग्जाम देश के 387 शहरों और भारत के बाहर 24 शहरों में कंडक्ट कराया गया था।

एजुकेशन डेस्क। CUET UG Result 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या सीयूईटी यूजी 2023 के परिणाम की तारीख तय हो गई है। नतीजे सोमवार, 17 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, इसके पहले उन्होंने, यह कहा गया था कि यह नतीजे 15 जुलाई, 2023 को या उससे पहले जारी किया जाएगा। लेकिन अब यूजीसी अध्यक्ष ने ताजा बयान दिया है। इसके मुताबिक, अब परिणाम 17 जुलाई, 2023 तक जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार नीचे इससे जुड़ा ट्वीट भी देख सकते हैं।
CUET-UG results to be announced by July 17: UGC Chairman Jagadesh Kumar
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2023
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें सीयूईटी यूजी आंसर-की
सीयूईटी यूजी रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार cuet.samarth.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपनी जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
CUET UG Result 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद, यूजी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब दिए गए लिंक में आवेदन संख्या और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद, CUET UG परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा। अब आगे के संदर्भ के लिए CUET UG स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
CUET UG Result 2023: फाइनल आंसर-की रिलीज
सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर उठाई गईं आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर https://cuet.samarth.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET UG Result 2023: 21 मई से 23 जून तक हुई थी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 21 मई से 23 जून तक नौ चरणों में किया गया था। यह एग्जाम देश के 387 शहरों और भारत के बाहर 24 शहरों में कंडक्ट कराया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।