CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, जुलाई में इस तारीख तक हो सकते हैं घोषित
CUET UG Result 2023 फाइनल आंसर-की या परिणाम जारी होने से पहले एनटीए प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा। अनंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इसके लिए आपत्तियां उठाने के लिए सीमित समय भी दिया जाएगा। इसके बाद इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजों का एलान किया जाएगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।

एजुकेशन डेस्क। CUET UG Result 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG ) परीक्षा खत्म हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के समाप्त होने के बाद अब अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जुलाई में घोषित होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नतीजों का एलान 2 जुलाई को घोषित को हो सकता है। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट एक सीनिय अधिकारी ने कहा, "आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, नतीजे 20 जून के आसपास आने की उम्मीद थी, जो अब संभवत जुलाई के पहले सप्ताह के आसपास घोषित किए जाएंगे।
दरअसल, पहले सीयूईटी यूजी परीक्षा जून के पहले सप्ताह में समाप्त होने के बाद नतीजे June के आखिर में जारी होने थे लेकिन एग्जाम की डेट्स आगे बढ़ने के चलते अब रिजल्ट में भी देरी होगी। वहीं, नतीजों से संबंधित सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर देखना होगा। सीयूईटी यूजी रिजल्ट की जांच करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके परिणाम की जांच हो सकती है।
Here's how to check CUET UG result 2023: सीयूईटी यूजी रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को सीयूईटी 2023 के नतीजे देखने के लिए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। अब कैंडिडेट लॉग इन/साइन इन पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए निम्नलिखित विवरण दर्ज करें आवेदन संख्या और पासवर्ड। इसके बाद, उम्मीदवार CUET UG 2023 परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। अब उम्मीदवारों को भविष्य के लिए परिणाम स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लेने का सुझाव दिया जाता है।
बता दें कि, इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जो पिछले साल के पहले संस्करण से करीब 41 प्रतिशत से ज्यादा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।