Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG result 2022: डीयू, जेएनयू, जामिया समेत इन टॉप यूनिवर्सिटीज में सीयूईटी स्कोर से मिलेगा यूजी में प्रवेश, देखें पूरी लिस्ट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 05:43 AM (IST)

    CUET UG result 2022 दिल्ली विश्वविद्यालय ने हाल ही में यूजी प्रोगाम मे दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल को लॉन्च भी कर दिया है। सीयूईटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले आवेदक डीयू आवेदन पत्र 2022 भर सकते हैं।

    Hero Image
    सीयूईटी यूजी स्कोर के माध्यम से डीयू, जेएनयू समेत अन्य यूनिवर्सिटीज में दाखिला दिया जाएगा।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CUET UG result 2022: देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शुमार डीयू, जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया समेत अन्य विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी स्कोर स्वीकार किए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से देश की और अन्य यूनिवर्सिटीज में दाखिला दिया जाएगा। आइए डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा प्रवेश

    डीयू, जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया, पांडिचेरी विश्वविद्यालय, सिक्किम विश्वविद्यालय, तेजपुर यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा विश्वविद्यालय, राजीव गांधी विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, अहमदाबाद विश्वविद्यालय, नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नॉर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय, एएमयू, असम विश्वविद्यालय, बीबीएयू, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय Tribal विश्वविद्यालय

    86 यूनिवर्सिटीज स्वीकार करेगी अंक 

    CUET 2022 के माध्यम से कुल 86 विश्वविद्यालय इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। इनमें से, 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, 13 राज्य विश्वविद्यालय हैं, 12 डीम्ड विश्वविद्यालय हैं और 18 निजी विश्वविद्यालय हैं।

    कई केंद्रों पर कैंसिल हुई थी परीक्षा

    सीयूईटी यूजी परीक्षा, CUET 2022 का चौथा चरण में 17 अगस्त को 13 परीक्षा केंद्रों पर “अपरिहार्य तकनीकी कारणों” के कारण रद्द कर दिया गया था। वहीं, जिन 13 केंद्रों पर परीक्षा रद्द की गई थी, उनमें से आठ दिल्ली में, दो वाराणसी में हैं, जिसमें बीएचयू में केंद्र और बिहार, गया और फरीदाबाद में एक-एक केंद्र शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ छात्रों ने यह भी दावा किया कि उनकी परीक्षा निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे देरी से शुरू हुई।

    पीजी प्रोगाम के लिए भी हुई परीक्षा

    देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट या सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित हुई है। इस परीक्षा के माध्यम से 42 केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुए के विभिन्न प्रोगाम में दाखिले दिए जाएंगे। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। वहीं इस परीक्षा के नतीजे भी जल्द जारी किए जाएंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner