CUET UG Answer Key 2025: सीयूईटी यूजी आंसर की यहां से करें डाउनलोड, कल तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका
एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर की (NTA CUET UG Answer Key 2025) जारी कर दी गई है। उत्तर कुंजी से सभी छात्र अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। अगर स्टूडेंट्स किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे 20 जून तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। रिजल्ट इस माह के अंत में जारी किया जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13 मई से लेकर 3 जून 2025 तक करवाया गया था। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को आंसर की जारी होने का इंतजार जो खत्म हो गया है। एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है।
अभ्यर्थी उत्तर कुंजी से अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इस दौरान अगर वे किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो 20 जून तक उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स
- सीयूईटी यूजी आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में आंसर की लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट एवं बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी होने की संभावना
प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद इस पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण एनटीए की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा और फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही छात्रों को रिजल्ट तैयार कर घोषित किया जायेगा। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 इस माह के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक एनटीए की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेटेस्ट अपडेट के लिए सभी छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।