CUET UG Admit Card 2025: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड, 13 मई से 3 जून तक परीक्षा होगी आयोजित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 13 मई से 3 जून 2025 तक होगा। परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) एग्जाम में भाग लेने जा रहे ऐसे स्टूडेंट्स जिनका एग्जाम 13 से 16 मई तक आयोजित होना है उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आवेदनकर्ता छात्र तुरंत ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
इन डेट्स में होगा एग्जाम
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन देश एवं विदेश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13 मई से लेकर 3 जून 2025 तक करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में करवाया जायेगा।
एडमिट कार्ड इन स्टेप्स को फॉलो कर करें डाउनलोड
- सीयूईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में Admit Card for CUET(UG)-2025 Examination is LIVE! से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करें।
- इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
सभी प्रश्न पत्रों में कुल 50 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक प्रदान किये जायेंगे वहीं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती की जाएगी। ऐसे में जिस प्रश्न का आंसर आपको न आ रहा हो तो उसपर तुक्का लगाने से बचें।
13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
सीयूईटी एग्जाम का आयोजन कुल 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। एग्जाम कुल 37 विषयों के लिए आयोजित होगा।
बाकी डेट्स के लिए एडमिट कार्ड तिथि वार 4 दिन पूर्व होंगे उपलब्ध
जानकारी के लिए बता दें कि बाकी तिथियों के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट के अनुसार 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या ईमेल cuet-ug@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।