Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG 2025 Registration: सीयूईटी यूजी के लिए जल्द शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, फीस, योग्यता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 08:55 PM (IST)

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित किया जा सकता है। इसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या इंटरमीडिएट में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। परीक्षा का आयोजन मई/ जून 2025 माह में करवाया जा सकता है।

    Hero Image
    CUET UG 2025 Notification जल्द हो सकता है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू किये जाने की उम्मीद है। जो भी विद्यार्थी अंडर ग्रेजुएट के विभिन्न प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं उनको तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरना होगा। CUET UG 2025 Registration का डायरेक्ट लिंक एनटीए के ऑफिशियल पोर्टल exams.nta.ac.in/CUET-UG पर एक्टिव होगा। ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्जेक्ट के अनुसार आवेदन शुल्क

    जो छात्र 3 विषय के लिए आवेदन करेंगे और जनरल श्रेणी से होंगे उन्हें 1000 रुपये जमा करना होगा। ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 900 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच के लिए 800 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। तीन सब्जेक्ट के बाद एडिशनल सब्जेक्ट एड करने पर प्रति विषय जनरल श्रेणी को 400 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी को 375 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 350 रुपये का भुगतान करना होगा।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • CUET UG 2025 Application Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
    • इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • अब निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    सीयूईटी यूजी में भाग लेने के लिए पात्रता

    सीयूएईटी 2025 एंट्रेस टेस्ट में शामिल होने के लिए छात्रों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जो छात्र इस वर्ष इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं वे भी इस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। 

    कब होगा एग्जाम

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन मई/ जून 2025 माह में करवाया जा सकता है। एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13 भाषाओं में करवाया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल एनटीए की ओर से ब्रोशर जारी होते ही अपडेट कर दी जाएगी। लेटेस्ट अपडेट के लिए समय - समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें। 

    यह भी पढ़ें- क्या होता है राष्ट्रपति शासन? लागू होने पर राज्य में क्या होते हैं बदलाव, पढ़ें डिटेल