CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तुरंत कर लें अप्लाई
स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की सोच रहे छात्र सीयूईटी 2025 एग्जाम के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। 22 मार्च के बाद एनटीए की ओर ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और विभिन्न अन्य सरकारी संस्थानों के अंडर ग्रेजुएशन (स्नातक) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की सोच रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। एनटीए की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 मार्च 2025 तय की गई है। ऐसे में छात्र अंतिम दिनों में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए बिना देरी करते हुए तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। वेबसाइट पर समस्या होने पर एनटीए की जिम्मेदारी नहीं होगी।
कहां और कैसे करें आवेदन
सीयूईटी यूजी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म छात्र स्वयं या कैफे की मदद लेकर भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ स्टूडेंट्स निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करें, बिना शुल्क के जमा किये गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे। आपकी सहूलियत के लिए यहां भी आवेदन का लिंक दिया जा रहा है जिस पर क्लिक करके छात्र सीधे फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
एनटीए की ओर से एप्लीकेशन फीस विषयों के अनुसार तय की गई है। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। ऐसे छात्र जो 3 विषय के लिए आवेदन करेंगे और वे सामान्य वर्ग से होंगे उन्हें 1000 रुपये जमा करना होगा। ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 900 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा। तीन सब्जेक्ट के बाद एडिशनल सब्जेक्ट एड करने पर प्रति विषय अनारक्षित वर्ग को 400 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी को 375 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 350 रुपये का भुगतान करना होगा। देश के बाहर के सेंटर्स के लिए छात्रों को एप्लीकेशन फीस 4500 रुपये और प्रति विषय एड करने पर 1800 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा।
.jpg)
13 भाषाओं में 37 विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से सीयूईटी एग्जाम का आयोजन कुल 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कुल 37 विषयों के लिए करवाया जायेगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित करवाई जाएगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए छात्रों को 60 मिनट यानी कि 1 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। परीक्षा की संभावित तिथि 8 मई से 1 जून 2025 निर्धारित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।