CUET UG 2025: जल्द जारी होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा नोटिफिकेशन, आवेदन करने के लिए इन डाॅक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
सीयूईटी यूजी परीक्षा नोटिफिकेशन 2025 में परीक्षा से जुड़ी सब अहम डिटेल शामिल होगी जैसे- परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि से लेकर अंतिम तिथि एग्जाम डेट पैटर्न फीस मार्किंग स्कीम सहित अन्य जानकारी होंगी। इन सभी विवरण को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही अभ्यर्थियों को आवेदन करना चाहिए जिससे आवेदन पत्र भरने में कोई गड़बड़ी न हो।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in लॉन्च की गई है। वेबसाइट लॉन्च होने के बाद, से ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। अधिसूचना जारी होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। कैंडिडेट्स को निर्धारित समय- सीमा के भीतर ऑफिशियल वेबसाइट पर फॉर्म फिल करके सबमिट करना होगा। अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि, अभी तक इस संबंध में एनटीए की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और इसलिए सटीक अपडेट प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें।
CUET UG Exam Notification 2025: आवेदन करने के लिए इन डाॅक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करते वक्त कैंडिडेट्स को मांगे गए शैक्षणिक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। स्कैन की गई लेटेस्ट फोटो होनी चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडेट्स को पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र (अगर लागू हो) और जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो) अपलोड करना होगा।
CUET UG Exam Notification 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी परीक्षा के लिए ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। यहां, होमपेज पर सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब, लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करने के लिए निर्देशित आवश्यक जानकारी भरकर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करें। जेनरेट क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें। सभी जानकारी सही से दर्ज करके आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के साथ-साथ एनटीए की ओर से करेक्शन विंडो भी ओपन की जाएगी। यह विंडो निर्धारित तिथि के लिए ओपन रहेगी। इसके तहत, अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए अवसर दिया जाएगा। हालांकि, करेक्शन अवधि के दौरान कैंडिडेट्स निर्धारित सेक्शन में ही बदलाव कर सकते हैं।
सके इतर , सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 13 से 31 मार्च, 2025 के बीच होना है। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जल्द ही रिलीज होने की संभावना है। यह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के बाद, प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।