Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG 2024: एनटीए कल बंद कर देगा सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन विंडो, फौरन भर लें फॉर्म, फिर नहीं मिलेगा मौका

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 11:10 AM (IST)

    सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। कैंडिडेट्स 02 से 03 अप्रैल 2024 के बीच आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा तभी करेक्शन स्वीकार किया जाएगा।

    Hero Image
    CUET UG 2024: एनटीए कल बंद कर देगा सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन विंडो,फौरन भर लें फॉर्म, फिर नहीं मिलेगा मौका (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट एग्जाम (Common University Entrance Test for Undergraduate) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कल कल 31 मार्च, 2024 को सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जो भी छात्र-छात्राएं सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट सहित अन्य भाग ले रहीं यूनिवर्सिटीज में यूजी प्रोगाम में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फौरन अपना एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर पूरा कर लें, क्योंकि इसके बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च, 2024 थी, जिसे बाद में एनटीए ने आगे बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया था। बढ़ी हुई तिथि के बारे में यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार की ओर से सूचना दी गई थी।

    CUET UG Exam 2024: 15 से 31 मई तक होगा एग्जाम 

    सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई, 2024 तक किया जाएगा। एग्जाम हर दिन दो या तीन शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप सीयूईटी यूजी एग्जाम से कुछ दिन पहले ही रिलीज किया जाएगा। इसके बाद एडमिट कार्ड

    CUET UG Exam 2024: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाना होगा। अब, होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र भरें। अब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की गई इमेज को स्कैन करें और अपलोड करें। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें। फॉर्म सबमिट करें और एप्लिकेशन डाउनलोड करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: CUET UG 2024: बढ़ गई है सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन, मई में होगा एग्जाम

    comedy show banner
    comedy show banner