Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG 2024: एनटीए ने तीन दिनों में 81.31% स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की सीयूईटी यूजी परीक्षा, 21 से 24 मई तक संपन्न होंगे CBT एग्जाम

    Updated: Sat, 18 May 2024 04:00 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश के साथ ही विदेश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। एनटीए की ओर से ...और पढ़ें

    Hero Image
    CUET UG 2024: एनटीए ने तीन दिनों में 81.31% फीसदी परीक्षा करवाई संपन्न।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 का आयोजन देश-विदेश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। इस परीक्षा का आज यानी 18 मई को तीसरा दिन है। आज एनटीए की ओर से भूगोल (313), शारीरिक शिक्षा/ एनसीसी/ योग (321), बिजनेस स्टडीज (305) और अकाउंटेंसी (301) विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा देश और विदेश में लगभग 620 केंद्रों पर आयोजित की गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    81.31 फीसदी परीक्षा हुई संपन्न

    एनटीए की ओर से जारी की गई ऑफिशियल जानकारी के अनुसार सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का 81.31% परीक्षा पूर्ण कर ली गई है। 81.31 फीसदी परीक्षा तीन दिनों 15, 16 और 17 मई 2024 में संपन्न हुई है। एनटीए की ओर से इस वर्ष परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को वर्तमान या स्थायी पते के आधार पर उनकी पहली पसंद की प्राथमिकताओं को पूरा करते हुए उनके निवास के नजदीक केंद्र आवंटित किए गए थे ताकि एग्जाम देने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

    पहली बार विदेशी सेंटर्स पर भी आयोजित हुई परीक्षाएं

    सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन पहली बार देश से बाहर के सेंटर्स पर भी आयोजित की गई। सेंटर्स अबू धाबी, बैंकॉक, ब्रासीलिया, केप टाउन, कैनबरा, कोलंबो, दोहा, दुबई, हनोई, हांगकांग, जकार्ता, काठमांडू, कुआलालंपुर, कुवैत सिटी, लागोस, मनामा, मॉस्को, मस्कट, ओस्लो, ओटावा, पोर्ट लुइस, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और वाशिंगटन डी.सी. में संपन्न हुईं।

    आपको बता दें कि इन डेट्स में परीक्षाओं का आयोजन पेन और पेपर मोड में किया गया था। शेष विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 21 से 24 मई तक किया जाएगा। इन डेट में परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Career Option after 12th Arts: आर्ट्स से 12वीं हैं उत्तीर्ण तो ऑप्शन की भरमार, इन क्षेत्रों में कर सकते हैं भविष्य का निर्माण