CUET UG 2024 Exam Guidelines: आज से शुरू हो रही है सीयूईटी यूजी एग्जाम, परीक्षा के लिए ये हैं जरूरी दिशा-निर्देश
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 15 मई से 24 मई तक पेन पेपर मोड एवं सीबीटी माध्यम में किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं वे इसमें शामिल होने से पहले एग्जाम डे गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें ताकी परीक्षा केंद्र पर आपको किसी बीच प्रकार की समस्या न हो।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज यानी 15 मई से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं उनको परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसलिए सभी छात्र अभी से एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें ताकी परीक्षा दिन पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें - CUET UG 2024: स्थगित हुई दिल्ली परीक्षा केंद्रों के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा, अब 29 मई को कराने की NTA ने की घोषणा
एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र केंद्र पर लेकर जाएं साथ
जो भी उम्मीदवार सीयूईटी यूजी एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
इन बातों को रखें विशेष ध्यान
- परीक्षा केंद्र पर जूतों की अनुमति नहीं होगी। इसलिए अभ्यर्थी चप्पल एवं कम हील वाली चप्पल का उपयोग करें।
- लम्बी आस्तीन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।
- अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर केंद्र पर न जाएं।
- काला बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करें।
- पानी की बोतल पारदर्शी होनी चाहिए।
- परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों में होगी परीक्षा
सीयूईटी यूजी एग्जाम का आयोजन 15 से 24 मई तक किया जाएगा। 15, 16, 17 एवं 18 मई को एग्जाम पेन पेपर मोड में आयोजित होगा जबकि 21, 22 एवं 24 मई 2024 को पेपर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में संपन्न करवाया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।