Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में तुरंत कर लें त्रुटि-सुधार, आज के बाद नहीं मिलेगा मौका

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 09:34 AM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2024) एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो लाइव की जा चुकी है। अगर आपसे भी आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है तो बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से संशोधन कर सकते हैं। आज के बाद करेक्शन विंडो क्लोज कर दी जाएगी जिसके बाद सुधार नहीं किया जा सकेगा।

    Hero Image
    CUET UG 2024 Application Form में यहां से करें संशोधन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2024) में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अगर अभ्यर्थियों द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गयी है तो वे उसमें संशोधन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर लाइव है। इसलिए अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से संशोधन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि करेक्शन के लिए विंडो आज यानी 7 अप्रैल के बाद बंद हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप्स से कर सकते हैं आवेदन में त्रुटि-सुधार

    • सीयूईटी यूजी 2024 एप्लीकेशन में संशोधन करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर exams.nta.ac.in/CUET-UG विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में CUET (UG) - 2024 Click Here for Login पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन करना है।
    • अब आप तय फील्ड्स में सुधार कर सकते हैं।
    • संशोधन के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और संशोधित फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    CUET UG 2024 Correction Window- डायरेक्ट लिंक

    15 मई से 31 मई तक आयोजित होगी परीक्षा

    इस एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई 2024 तक किया जाएगा। एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

    एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र केंद्र पर अवश्य लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में करवाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- CGPEB CG TET 2024: छत्तीसगढ़ टीईटी एग्जाम के लिए तुरंत कर लें आवेदन, आज बंद हो जाएगी विंडो