Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG 2023 आवेदन में हो गई है गलती तो सुधार का आखिरी मौका, एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज से 3 दिन के लिए खुली

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 08:25 AM (IST)

    CUET UG 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने 3 अप्रैल को CUET एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को बंद किया था। इस दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म में हुई गलती को सुधारने का मौका दिया गया था। वहीं अब एप्लीकेशन विंडो दोबारा ओपन कर दी है।

    Hero Image
    CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी आवेदन में सुधार का आखिरी मौका।

    CUET UG 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीयूईटी यूजी के लिए पहले सबमिट किए गए आवेदन में सुधार का एक और मौका देते हुए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज, 9 अप्रैल से ओपेन कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके आवेदन सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2023 आवेदन सुधार के लिए 3 दिन का समय दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक से करें आवेदन में सुधार

    इससे पहले, सीयूईटी यूजी के संबंध में यूजीसी अध्यक्ष ने बड़ी घोषणा की थी। इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन विंडो फिर से खोली जाएगी। अब उम्मीदवार 9 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार (UGC chairman M Jagadesh Kumar) ने सूचना जारी करते हुए कहा कि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2023) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिशन विंडो फिर से खोल दी है। यह फैसला छात्रों के कई अनुरोध के बाद लिया गया है। उन्होंने इस संबंध मे एक ट्वीट भी किया है।

    ट्वीट के अनुसार, सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन पोर्टल रविवार, 9 अप्रैल, 2023 को फिर से खुलेगा और 11 अप्रैल, 2023, रात 11.59 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान, जो भी अभ्यर्थी अप्लाई करने से चूक गए हैं तो कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी की आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। NTA ने 3 अप्रैल को CUET एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को बंद किया था। इस दौरान, अभ्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म में हुई गलती को सुधारने का मौका दिया गया था। वहीं परीक्षा के लिए आवेदन 30 मार्च, 2023 तक स्वीकार किए गए थे। 

    इस साल 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया रजिस्ट्रेशन

    यूजीसी के अध्यक्ष ने हाल ही में ट्वीट करके जानकारी दी थी कि, सीयूईटी यूजी 2023 के लिए कुल 16.85 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 13.995 लाख ने आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र जमा किया है।

    यह भी पढ़ें: CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने में यूपी, दिल्ली और बिहार सबसे आगे, छात्राओं की संख्या 50 फीसदी तक बढ़ी