CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने में अब न करें देरी, लास्ट डेट में नहीं बचे हैं ज्यादा दिन
CUET UG 2023 सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण पिछले साल जुलाई में आयोजित किया गया था। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने किया था। हालांकि साल 2022 में इस परीक्षा के दौरान कई मुश्किलें आई थीं जिसके चलते कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी।

एजुकेशन डेस्क। CUET UG 2023: देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत अन्य भाग ले रहे विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोगाम में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए अहम अपडेट है। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा की लास्ट डेट नजदीक है। इसलिए, जिन छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है और अभी तक नहीं किया है वे फटाफट ऐसा कर दें। अंतिम तिथि 30 मार्च, 2023 के बाद कोई एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा, अब अंतिम तिथि भी नहीं बढ़ाई जाएगी। बता दें कि हाल ही में सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 30 मार्च, 2023 कर दी गई थी।
Here's how to register for CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक साइट यानी cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
अब होम पेज पर उपलब्ध सीयूईटी यूजी 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें। अब आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
सीयूईटी (यूजी) 2023 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाता है। यह लैंग्वेज हैं- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी,, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं।
पिछले साल शुरू हुई थी परीक्षा
सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण पिछले साल जुलाई में आयोजित किया गया था।परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने किया था। हालांकि, साल 2022 में इस परीक्षा के दौरान कई मुश्किलें आई थीं, जिसके चलते कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। वहीं, इस बार यह परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।