Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी आवेदन में सुधार का आखिरी दिन आज सुबह 10 बजे तक, इन डिटेल को कर सकते हैं मॉडिफाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 09:50 AM (IST)

    CUET UG 2022 Application यदि आपने भी विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (यूजी) - 2022 हेतु आवेदन किया है और आपके अप्लीकेशन में कोई त्रुटि रही गई है तो इसे आज 15 सितंबर की सुबह 10 बजे तक ओपेन रखे गए करेक्शन विंडो के माध्यम से जल्द से जल्द सुधार लें।

    Hero Image
    सीयूईटी यूजी 2022 आवेदन सुधार हेतु परीक्षा पोर्टल, cuet.samarth.ac.in पर विजिट करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CUET UG 2022 Application: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) 2022 के लिए आवेदन किए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालय, भाग ले रहे राज्य व डीम्ड विश्वविद्यालयों, इन सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा में संचालित हो रहे विभिन्न स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 के दौरान दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा - विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (यूजी) - 2022 के लिए आवेदन में सुधार मौका राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया गया है। एजेंसी ने मंगलवार, 13 सितंबर को नोटिस जारी करते हुए सीयूईटी यूजी 2022 अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन की थी, जो आज, 15 सितंबर 2022 तक खुली रहेगी। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज सुबह 10 बजे तक ही खुली रहेगी। ऐसे में उम्मीदावरों के आवेदन में सुधार के लिए कुछ ही घंटे शेष हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी आवेदन में इन्हीं डिटेल को कर सकते हैं मॉडिफाई

    साथ ही, उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2022 आवेदन के कुछ ही विवरणों में सुधार का अवसर उम्मीदवारों को दिया है। एजेंसी के नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अपने नाम, जन्म-तिथि, माता का नाम, पिता का नाम, कटेगरी, जेंडर, दिव्यांग (यदि लागू हो) और पसंद के विश्वविद्यालय में ही सशोधन कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल, cuet.samarth.ac.in पर विजिट करना होगा और फिर अपने अप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिस इस लिंक से देखें।

    सीयूईटी यूजी 2022 आवेदन सुधार हेतु लिंक

    CUET UG 2022: आज घोषित होंगे सीयूईटी यूजी के नतीजे

    एनटीए ने उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2022 अप्लीकेशन करेक्शन का मौका सोशल मीडिया के माध्यम से कैंडीडेट्स द्वारा इस सम्बन्ध में की जा रही शिकायतों के मद्देनजर दिया है। दूसरी तरफ, यूजीसी के अध्यक्ष ने हाल में सोशल मीडिया के माध्यम से ही सीयूईटी यूजी 2022 के परिणाम घोषित किए जाने की तारीख की जानकारी दी थी, जिसके अनुसार नतीजों की घोषणा 15 सितंबर तक यानि आज कर दी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner