Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET PG Final Answer Key 2022: cuet.nta.nic.in पर सीयूईटी पीजी फाइनल आसंर-की रिलीज, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 09:32 AM (IST)

    CUET PG Final Answer Key 2022 देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज मेंं इस बार यूजी और पीजी प्रोगाम में एडमिशन की प्रक्रिया बदल गई है। डीयू जेएनयू बीएचयू समेत अन्य यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले सीयूईटी यूजी के माध्यम से होंगे।

    Hero Image
    सीयूईटी पीजी फाइनल आसंर-की रिलीज कर दी गई है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CUET PG Final Answer Key 2022: सीयूईटी पीजी फाइनल आसंर-की रिलीज कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सीयूईटी पीजी फाइनल उत्तर कुंजी 2022 आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जारी की है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे और फाइनल उत्तर कुंजी की राह देख रहे थे, वे पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि कॉमन यूनिविर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10, 11 और 12 सितंबर 2022 को किया गया था। वहीं इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की 16 सितंबर, 2022 को जारी की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को 18 सितंबर, 2022 तक का मौका दिया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर-की जांच के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    आधिकारिक वेबाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस दौरान अभ्यर्थियों को आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाना था। अब इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है। फाइनल आसंर-की जारी होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही एनएटी यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नतीजों की भी घोषणा कर देगा। नतीजे भी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स रिजल्ट जारी होने के बाद जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना स्कोर देख सकेंगे। बता दें कि इस बार देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में यूजी और पीजी प्रोगा में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा का आयोजन किया गया है।  

    CUET PG Final Answer Key 2022: सीयूईटी यूजी पीजी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    सीयूईटी पीजी आसंर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध CUET PG फाइनल आंसर की 2022 लिंक पर क्लिक करें।

    एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं। पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

    comedy show banner
    comedy show banner