Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET PG Answer Key 2025: सीयूईटी पीजी आंसर-की जल्द हाेगी रिलीज, ये रहा डाउनलोड का आसान तरीका

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 08:41 AM (IST)

    कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा 2025 (CUET PG 2025) की उत्तरकुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को चुनौती उठाने का मौका मिलेगा। अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उन्हें किसी क्वैश्चचन पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे अपना विरोध दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित समय दिया जाएगा। चुनाैती दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को शुल्क देना होगा।

    Hero Image
    CUET PG Answer Key 2025: 1 अप्रैल, 2025 को समाप्त हुई है परीक्षा

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी परीक्षा 2025 (CUET PG 2025) का आयोजन हाल ही में किया गया है। अब परीक्षार्थियों को उत्तरकुंजी का इंतजार है, जो कि जल्द ही समाप्त हो सकता है। संभावना है कि आगामी कुछ दिनों में उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अगर पिछले वर्ष की बात करें तो यह सीयूईटी पीजी परीक्षा 2025 का आयोजन 11 से 28 मार्च, 2025 के बीच किया गया था। एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की 06 अप्रैल, 2025 को जारी कर दी गई थी। उत्तरकुंजी 8 दिनों के भीतर जारी की गई थी। अब अगर यही ट्रेंड फॉलो होता है तो उम्मीद है कि उत्तरकुंजी 9 या 10 अप्रैल, 2025 को जारी हो सकती है, क्योंकि इस साल 01 अप्रैल, 2025 को पीजी परीक्षा का समापन हुआ है। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 13 मार्च, 2025 से शुरू हुआ था। यह परीक्षा देश भर में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 1 अप्रैल, 2025 को परीक्षा का समापन हुआ था। वहीं, अब जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होनी हैं। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

    CUET PG Answer Key 2025: सीयूईटी पीजी आंसर की 2025 डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स

    स्टेप 1: सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर जाएं।

    स्टेप 2: अब होमपेज पर “आंसर की” या सीयूईटी “Answer Key” वाले लिंक को ढूंढें।

    स्टेप 3: इस लिंक पर क्लिक करें और अपने रोल नंबर या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।

    स्टेप 4: सबमिट बटन दबाएं, जिससे आपकी आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।

    स्टेप 5: अब आंसर की को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

    इसके अलावा, हाल ही मेंं सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुई है। अब अगले महीने यानी कि मई में 8 तारीख से यूजी एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। यह परीक्षा 1 जून, 2025 तक कराई जाएगी। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: CUET UG 2025: आज है सीयूईटी यूजी फॉर्म में करेक्शन का आखिरी मौका, जल्द करें सुधार, इन डेट्स में होगी परीक्षा