CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी के माध्यम से छात्र इन पाठ्यक्रमों में ले सकेंगे प्रवेश, NTA ने जारी की लिस्ट, 1 फरवरी तक है रजिस्ट्रेशन का मौका
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी के माध्यम से किन पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जायेगा उसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी सभी सब्जेक्ट की जानकारी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं। सब्जेक्ट लिस्ट के साथ ही परीक्षा शहरों की सूची जारी कर दी गई है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी तक किया जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) पीजी 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस जारी है। जो भी अभ्यर्थी देशभर की विभिन्न यूनिवर्सिटी/ संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 1 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।
एनटीए ने पीजी के विषयों की लिस्ट की जारी
एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी में एडमिशन के लिए पाठ्यक्रमों की लिस्ट जारी कर दी गई है। यह जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक स्टूडेंट्स सीयूईटी पीजी के माध्यम से कॉमन प्रोग्राम्स, लैंग्वेज प्रोग्राम्स, साइंस प्रोग्राम्स, ह्यूमैनिटीज, एमटेक/ हायर साइंस एवं आचार्य प्रोग्राम्स के अंतर्गत आने वाले बिभिन्न कोर्सेज में एडमिट ले सकेंगे।
परीक्षा शहरों की डिटेल भी जारी
नोटिफिकेशन में एनटीए की ओर से देशभर में जिन शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा उनकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है। देश के साथ ही इस परीक्षा का आयोजन 27 विदेशी सेंटर्स पर भी आयोजित की जाएगी।
सब्जेक्ट की लिस्ट एवं परीक्षा शहरों की लिस्ट प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 2 जनवरी 2025
- फॉर्म भरने की लास्ट डेट: 1 फरवरी 2025
- एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट: 2 फरवरी 2025
- फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि: 3 से 5 फरवरी 2025
- एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने की तिथि: मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह
- एडमिट कार्ड जारी होने की डेट: परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व
- परीक्षा की तिथि: 13 से 31 मार्च 2025
- आंसर की एवं रिजल्ट जारी होने की तिथि: बाद में घोषित की जाएगी
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जनरल वर्ग को शुल्क के रूप में 1400 रुपये, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग को 1200 रुपये, एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1100 रुपये और पीएच कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एडिशनल टेस्ट पेपर चार्ज जनरल से 700 रुपये एवं अन्य श्रेणियों से 600 रुपये लिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।