Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल यहां से करें चेक, 13 मार्च से 1 अप्रैल तक 3 शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 10:00 AM (IST)

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से Schedule / Date-sheet for the CUET (PG) - 2025 जारी कर दिया गया है। सीयूईटी पीजी एग्जाम 13 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2025 तक संपन्न करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी कर दिए गए हैं जिसे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    CUET PG 2025 Exam Date यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) पीजी 2025 के लिए विषय के अनुसार एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। जारी की गई डेटशीट के मुताबिक सीयूएईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2025 तक करवाया जायेगा। इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर या इस पेज से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन शिफ्ट में संपन्न होगी परीक्षा

    आपको बता दें कि एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी एग्जाम का आयोजन 3 शिफ्ट में करवाया जायेगा। प्रथम पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर 10:30 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा 4PM से सायं 5:30 तक आयोजित की जाएगी।

    एग्जाम शेड्यूल

    एनटीए की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार सीयूईटी पीजी एग्जाम 13, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 मार्च एवं 1 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। विस्तृत टाइम टेबल निम्नलिखित है-

    एडमिट कार्ड जारी

    जिन भी उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन किया है उनके लिए एडमिट कार्ड (CUET PG 2025 Admit Card) परीक्षा से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जारी किये गए हैं जहां से आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा के दिन केंद्र पर वे अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

    एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही हो चुकी जारी

    एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शहर की जानकारी के लिए City Intimation Slip पहले ही उपलब्ध करवा दी गई थी। सभी स्टूडेंट्स एग्जाम सिटी स्लिप से परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर अपनी यात्रा की पूर्व तैयारी कर सकते हैं।

    सीयूईटी पीजी एग्जाम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर- 011 - 40759000 / 011 - 69227700 या ईमेल हेल्प डेस्क-cuetpg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- CUET PG Admit Card 2025: एनटीए ने 13 से 19 मार्च तक होने वाले सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड किये जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक