Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट जल्द हो सकती है जारी, तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 05:34 PM (IST)

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी 2025 आंसर की जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे और अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर पाएंगे। किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क के साथ ऑब्जेक्शन दर्ज किया जा सकेगा।

    Hero Image
    CUET PG 2025 Answer Key ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर होगी उपलब्ध।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूविर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी का आयोजन 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर (CUET PG 2025 Answer Key) की जल्द ही जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थी उत्तर कुंजी के माध्यम से अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर पाएंगे और साथ ही अपने रिजल्ट का अनुमान भी लगा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

    आंसर की दर्ज करने के बाद अभ्यर्थी इससे प्रश्न उत्तरों का मिलान कर पाएंगे। इस दौरान अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होते हैं तो एनटीए की ओर से तय की गई तिथियों में उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको 200 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा

    सीयूईटी पीजी आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • सीयूईटी पीजी आंसर की 2025 डाउनलोड के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में आंसर की के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
    • इसके बाद View/ Challenge Answer Key लिंक पर क्लिक करके आपको आंसर की डाउनलोड कर लेना है।
    • अब आप अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें।

    सीयूईटी पीजी एग्जाम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर- 011 - 40759000 / 011 - 69227700 या ईमेल हेल्प डेस्क-cuetpg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

    एग्जाम शेड्यूल

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी एग्जाम 13, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 मार्च एवं 1 अप्रैल 2025 को आयोजित करवाया गया था। एग्जाम प्रतिदिन तीन शिफ्ट में संपन्न हुआ था। पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर 10:30 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा 4PM से सायं 5:30 तक आयोजित की गई थी।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 28 अप्रैल से होंगे स्टार्ट