Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET PG 2024: एनटीए आज बंद कर देगा रजिस्ट्रेशन विंडो, तुरंत भर लें सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 07:39 AM (IST)

    अनुसूचित जाति (एससी) अनुसूचित जनजाति (एसटी) और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 900 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को 800 रुपये का भुगतान करना होगा। देश के बाहर के आवेदकों को दो टेस्ट पेपर के लिए 6000 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 2000 रुपये देने होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकरआवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    CUET PG 2024: एनटीए आज बंद कर देगा रजिस्ट्रेशन विंडो, तुरंत भर लें सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2024) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण विंडो आज, 31 जनवरी, 2024 को बंद कर देगी। अभी तक, जिन उम्मीदवारों ने तक आवेदन नहीं किया है और वे ऐसा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए देनी होगी ये फीस

    जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दो पेपरों के लिए 1,200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 600 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके अलावा, सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (जनरल-ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है और प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 500 रुपये है।

    इसके साथ ही, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 900 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को 800 रुपये का भुगतान करना होगा। देश के बाहर के आवेदकों को दो टेस्ट पेपर के लिए 6,000 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 2,000 रुपये देने होंगे।

    How to fill CUET PG 2024 application form: सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए ये स्टेप्स करेंगे मदद

    सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - pgcuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। अब उम्मीदवार एक्टिविटी के अंतर्गत सीयूईटी पीजी 2024 लॉगिन लिंक पर क्लिक करें। अब, नए पंजीकरण पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें। जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र 2024 जमा करें। पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें

    यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश पीईटी रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से चेक करें नतीजे

     

    comedy show banner
    comedy show banner