Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET Admit Card 2022: सीयूईटी फेज 2 एडमिट कार्ड इस दिन होंगे रिलीज, ये है डानलोड करने के आसान स्टेप्स

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 05:11 PM (IST)

    CUET Admit Card 2022 CUET फेज 1 की परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को समाप्त हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 जुलाई को चरण 1 के लिए CUET 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था।

    Hero Image
    सीयूईटी फेज 2 एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CUET Admit Card 2022: सीयूईटी फेज 2 एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) के दूसरे फेज के लिए प्रवेश पत्र रिलीज करेगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 31 जुलाई, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर रिलीज किए जाएंगे। अब ऐसे में, जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके फेज 2 के लिए सीयूईटी प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    CUET फेज 2 परीक्षा का आयोजन 4 से 20 अगस्त के बीच CUET UG परीक्षा के चरण 2 का आयोजन करेगी। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि जैसे ही, वे परीक्षा के दूसरे फेज का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें तो उसके बाद केंद्र पर रिपोर्टिंग समय, केंद्र के गेट बंद होने का समय, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, परीक्षा का समय, परीक्षा के स्थान की जांच कर लें। इसके अलावा, उम्मीदवार ध्यान दें कि प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुरुप ही सेंटर पर पहुंचे। बता दें कि पहले चरण के दौरान 76.48 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

    HOW TO DOWNLOAD CUET ADMIT CARD 2022 PHASE 2: सीयूईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    सीयूईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर लॉग ऑन करें। इसके बाद, होमपेज पर, "CUET 2022 फेज 2 एडमिट कार्ड" पर क्लिक करें (लिंक सक्रिय होने के बाद)। इसके बाद, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका CUET 2022 प्रवेश पत्र प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

    comedy show banner
    comedy show banner