Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट चेक करने में ये 5 आसान टिप्स करेंगे मदद, जानें कब होगी परिणामों की घोषणा

    CTET Result 2023 सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की पहले ही रिलीज की जा चुकी है। इस पर आपत्ति भी मांगी जा चुकी है। उम्मीदवारों को इसके लिए 17 फरवरी 2023 तक का समय दिया गया था। वहीं अब यह समय भी समाप्त हो चुका है।

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Thu, 23 Feb 2023 09:26 AM (IST)
    Hero Image
    CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट किसी भी वक्त घोषित हो सकता है।

    एजुकेशन डेस्क। CTET Result 2023: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट का इंतजार किसी भी समय खत्म हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई सीटीईटी 2023 का परिणाम जल्द ही घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक सीटीईटी परिणाम (CTET Result 2023) जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से सीटीईटी परिणाम 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए जा रहे हैं, जिसकी मदद से स्टूडेंट्स अपने नतीजे देख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की पहले ही रिलीज की जा चुकी है। इस पर आपत्ति भी मांगी जा चुकी है। उम्मीदवारों को इसके लिए 17 फरवरी, 2023 तक का समय दिया गया था। वहीं, अब यह समय भी समाप्त हो चुका है इसलिए संभावना जताई जा रही है कि किसी भी वक्त नतीजे घोषित हो सकते हैं।

    28 दिसंबर से 7 फरवरी तक हुई थी परीक्षा

    सीबीएसई ने 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक 73 शहरों में 211 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में सीटीईटी परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 30 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 

    Here are the steps to check the CTET result: सीटीईटी रिजल्ट 2023 की जांच करने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स

    स्टेप 1: सीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

    स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिखाई देने वाले रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: अब यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 4: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और सबमिट करें।

    स्टेप 5: रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।