Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET Result 2021: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा परिणाम घोषित, इस लिंक से करें चेक, 6.65 लाख उम्मीदवार सफल

    CTET Result 2021 सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट की घोषणा की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता दिसंबर परीक्षा के नतीजों की घोषणा कल 9 मार्च 2022 को कर दी गई है। परीक्षा के दोनो पेपरों मे कुल 6.65 लाख परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 10 Mar 2022 06:51 AM (IST)
    Hero Image
    सीटीईटी 2021 रिजल्ट के लिए उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर विजिट करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड द्वारा सीटीईटी रिजल्ट 2021 की घोषणा कल, 9 मार्च 2022 को अब से कुछ ही देर पहले की गयी। सीबीएसई द्वारा सीटीईटी दिसंबर 2021 रिजल्ट को लेकर जारी नोटिस के अनुसार पेपर 1 में 4.45 लाख उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है और पेपर 2 में 2.20 लाख उम्मीदवार सफल हुए हैं। इस प्रकार, सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा में कुल 6.64 लाख से अधिक उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना सीटीईटी 2021 रिजल्ट परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीटीईटी दिसंबर 2021 रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंक

    यह भी पढ़ें - CTET 2021: दिसंबर परीक्षा के लिए सीटीईटी सर्टिफिकेट और मार्कशीट डिजीलॉकर पर जारी, मोबाइल नंबर से करें डाउनलोड

    सीबीएसई द्वारा सीटीईटी रिजल्ट 2021 के लिए जारी नोटिस के अनुसार पेपर 1 के लिए कुल 18,92,276 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। इसमें से 14,95,511 उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे। इसी प्रकार, पेपर 2 के लिए 16,62,886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और इसमें से 12,78,165 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

    यह भी पढ़ें - CTET Result 2021: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी रिजल्ट, फर्स्ट पेपर में 4,45,467 अभ्यर्थी हुए पास

    मार्कशीट और सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई द्वारा अभी सिर्फ सीटीईटी दिसंबर 2021 के नतीजों को घोषणा की गयी है, जबकि उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट बाद में जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इन दोनो के डाउनलोड के लिए आधिकारिक जानकारी अपने नोटिस में दी गयी। सीबीएसई के नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अपना सीटीईटी मार्कशीट 2021 को और सीटीईटी सर्टिफिकेट 2021 को अपना डिजीलॉकर एकाउंट से जल्द ही डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने उसी मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा, जिसे उन्होंने आवेदन के समय इस्तेमाल किया था।

    बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से लेकर 21 जनवरी 2022 तक विभिन्न निर्धारित तारीखों पर किया गया था।