Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET July 2024: सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो ओपन, 12 अप्रैल तक कर सकते हैं त्रुटि-सुधार

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 02:08 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2024 आवेदन पत्र में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।

    Hero Image
    CTET July 2024 correction window open, ये रहा डायरेक्ट लिंक।

    एजुकेशन डेस्क, नए दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2024 में आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनसे एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है। सीबीएसई की ओर से आवेदन में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। इसलिए अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही सीटीईटी 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर त्रुटि-सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एप्लीकेशन विंडो केवल 12 अप्रैल तक ही खुली रहेगी, इसके बाद आप किसी भी प्रकार से फॉर्म में संशोधन नहीं कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरीके से करें फॉर्म में संशोधन

    • सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2024 आवेदन पत्र में संशोधन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Correction Window: CTET July-2024 लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आप एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित फील्ड्स में संशोधन कर लें।
    • इसके बाद अंत में संशोधित फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    CTET July 2024 Correction Window- डायरेक्ट लिंक

    7 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न होगा, पहली शिफ्ट में पेपर 1 का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक किया जाएगा।

    एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे। एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- NEET UG 2024 परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका, NTA ने फिर बढ़ाई Application Date, अब 10 अप्रैल तक करें अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner