Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET Exam 2024 Guidelines: आज है सीटीईटी परीक्षा, एग्जाम में इन चीजों को लेकर जाने की होगी अनुमति

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 09:15 AM (IST)

    सीटीईटी परीक्षा के लिए हाल ही में एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज किए गए हैं। प्रवेश पत्र के पहले एग्जाम के लिए सिटी स्लिप रिलीज की गई थी जिससे परीक्षार्थियों को एग्जाम सिटी के बारे में मालूम हो सके। वहीं अब कल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    CTET Exam 2024 Guidelines: सीटीईटी परीक्षा का आयोजन कल देश के 136 शहरों में आयोजित किया जाएगा

    एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कल, 14 दिसंबर, 2024 को होना है। यह एग्जाम देश के 136 शहरों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। अब परीक्षार्थियों को एग्जाम से पहले दिशा-निर्देशों की जांच कर लेनी चाहिए, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है। कैंडिडेट्स नीचे यह गाइडलाइन देख सकते हैं और इसके आधार पर एग्जाम में शामिल हो सकते हैं, जिससे उन्हें परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत नहीं होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के कैंडिडेट्स को एग्जाम में एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही प्रवेश पत्र के अलावा, उम्मीदवारों को एक वैलिड फोटोआईडी लेकर आना होगा, जिसमें आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी दस्तावेज शामिल है।

    - स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार दोनों शिफ्ट में सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। पहले पेपर के लिए कैंडिडेट्स सुबह 7: 30 बजे और दूसरे पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 12 बजे सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने वाले उम्मीदवारों को सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    - परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों को उचित स्क्रीनिंग और तलाशी प्रक्रिया में सेंटर पर सहयोग करना होगा।

    - परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के गैजेट, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जैसे- मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मॉर्ट वॉच, ईयरफोन, माइक्रोफोन, कैमरा, हेडफोन, पेन ड्राइव्स, पेजर, ब्लूटूथ डिवाइस, आदि लेकर न जाएं। साथ ही परीक्षा में पेपर, बुक, ज्वैलरी लेकर न जाएं। अगर आपके पास ऐसी कोई भी चीज पकड़ में आती है तो फिर एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा।

    - अभ्यर्थियों को अपने साथ एक पासपोर्ट आकार की लेटेस्ट फोटो भी लेकर आना आवश्यक होगा। 

    - परीक्षार्थी यह भी ध्यान रखें कि एग्जाम खत्म होने से पहले वे परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं निकल सकते हैं। 

    बता दें कि सीटीईटी दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए 17 अगस्त, 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित डेडलाइन के भीतर एप्लीकेशन फॉर्म भरने थे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित सेक्शन में बदलाव करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं, अब परीक्षा का आयोजन कल किया जा रहा है।