CTET December 2023: सीटीईटी दिसंबर सेशन के लिए कब शुरू होंगे आवेदन, यहां से पढ़ें अपडेट
CTET December Exam 2023 सीबीएसई की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है। पिछले पैटर्न को फॉलो करें तो आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू की जाएगी। अभ्यर्थी एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर तय तिथियों में ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CTET December 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से प्रतिवर्ष 2 बार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में अब दिसंबर सेशन में सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए जल्द ही सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सीबीएसई की ओर से आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी इसके बाद निर्धारित तिथियों में सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे।
CTET 2023 Application Form: इस महीने के अंत में शुरू हो सकते हैं आवेदन
वर्ष 2022 में सीटीईटी दिसंबर सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होकर 24 नवंबर तक पूर्ण की गयी थी, इसलिए पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो सीटीईटी दिसंबर 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2023 के अंत तक शुरू की जा सकती है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि वे केवल इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे, अन्य किसी भी तरह से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
CTET December Exam 2023: कितनी लगेगी एप्लीकेशन फीस
सीटीईटी दिसंबर 2023 एग्जाम में आवेदन करने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को बता दें सिंगल पेपर एवं डबल पेपर के अनुसार उम्मीदवारों को अलग-अलग फीस जमा करनी होगी।
जनरल ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को सिंगल एग्जाम के लिए 1000 हजार रुपये और दोनों पेपर्स के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जो केवल सिंगल पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 500 रुपये और जो दोनों पेपर्स के लिए अप्लाई करेंगे उनको 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।