CTET December 2023: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए करना है अप्लाई तो जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
CTET December 2023 साल 2022 में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 Oct 2022 से शुरू हुई थी जो कि 24 नवंबर 2023 तक चली थी। इस दौरान उम्मीदवारों को प्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ-साथ फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया था। इसके अनुसार ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभव है कि बोर्ड अगले कुछ दिनों में नोटिफिकेशन जारी कर दे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CTET December Session 2023: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड जल्द ही इस सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी कर देगा, जिसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कोई सूचना तो नहीं जारी की है। लेकिन पिछले वर्ष के आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है।
दरअसल, साल 2022 में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 Oct 2022 से शुरू हुई थी, जो कि 24 नवंबर, 2023 तक चली थी। इस दौरान उम्मीदवारों को प्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ-साथ फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया था। इसके अनुसार, ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संभव है कि बोर्ड अगले कुछ दिनों में नोटिफिकेशन जारी कर दे। हालांकि, सटीक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
CTET December Session 2023: सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और खुद को पंजीकृत करने के लिए अपना विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर प्रदान करें।अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सीटीईटी 2023 आवेदन पत्र भरें। इसके बाद, व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता विवरण दर्ज करें। अब सभी स्कैन किए गए दस्तावेज़ निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें। इसके बाद, अपना सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2023 सफलतापूर्वक जमा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब एक बार फॉर्म भर जाने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए दिसंबर सत्र के लिए अपना सीटीईटी आवेदन पत्र 2023 डाउनलोड करके रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।