Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET December 2019: आपके पास है एक और मौका, आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 11:59 AM (IST)

    CTET December 2019 जिन आवेदकों (candidates) ने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वह सीटीईटी (CTET) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    CTET December 2019: आपके पास है एक और मौका, आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी

    नई दिल्ली, जेएनएन। सीबीएसई (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teachers Eligibility Test- CTET) दिसंबर 2019 के लिए आवेदन (Apply) की अंतिम तारीख (Last Date) 25 सितंबर थी जिसको आगे बढ़ाकर सोमवार 30 सितंबर 2019 कर दिया गया है। फीस का भुगतान 3 अक्टूबर 2019 तक किया जा सकता है। जिन आवेदकों (candidates) ने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वह सीटीईटी (CTET) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी आवेदक को अपने फॉर्म में कुछ सुधार करना है तो वह 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2019 तक कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2019 को किया जा रहा है। यह परीक्षा देश के 110 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 19 अगस्त 2019 को शुरू हुई थी। छात्रों की सुविधा को देखते हुए सीबीएसई ने यह निर्णय लिया है। सीबीएसई कक्षा 1 से 5वीं क्लास के लिए पेपर नंबर 1 और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर नंबर 2 का आयोजन करता है। ये एग्जाम साल में दो बार कराया जाता है।

    CTET December 2019: ऐसे करें आवेदन

    Step-1: सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर क्लिक करें।

    Step-2: अब होमपेज पर CTET December 2019 का दिखाई देगा।

    Step-3: इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।

    Step-4: अब यहां अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

    Step-5: आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके रख लें।

    Step-6: इसके अलावा कैंडीडेट इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

     CTET की तैयारियों के लिए नीचे दी गई हैं  

    1. Success Master CTET Paper-I Class I-V 2019

    2. Child Development & Pedagogy for CTET & STET (Paper 1 & 2) with Past Questions

    3. CTET and TETs Bhasha Hindi Paper 1 and 2 2019 

    4. CTET & TETs Previous Years Papers Class 6-8 Mathematics & Science 2019 

    ऐसा होता है पेपर पैटर्न

    क्लास 1 से 5 वीं तक के लिए पेपर 1 और 6 से 8वीं क्लास तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है।  पेपर वन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन पास या एग्जाम में शामिल होना आवश्यक है। पेपर 2 के लिए ग्रेजुएट पास के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन पास होना जरूरी होता है। ग्रेजुएशन में 50 फीसद के साथ बीएड या बीएलएड पास भी यह एग्जाम दे सकते हैं।

    जुलाई 2019 में 3.52 लाख कैंडीडेट हुए थे क्वालीफाई

    जुलाई 2019 में आयोजित सीटीईटी एग्जाम परीक्षा में 3.52 लाख कैंडीडेट क्वालीफाई घोषित किए गए थे। एग्जाम 7 जुलाई को देश भर 104 शहरों में आयोजित किया गया था। जुलाई में आयोजित एग्जाम में शामिल होने के लिए 29.22 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इसमें 23.77 लाख उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे। पिछले महीने जारी रिजल्ट में 3.52 लाख अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की थी।

    यह भी पढ़ें- UPSRTC Recruitment 2019: कॉन्ट्रैक्ट ऑपरेटर्स के लिए निकली नौकरियां, पढ़ें पूरी डिटेल