CTET Answer Key July 2024: सीबीएसई जल्द जारी कर सकता है सीटीईटी आंसर की, तय तिथि में ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मिलेगा मौका
सीटीईटी जुलाई 2024 एग्जाम का आयोजन देशभर के 136 शहरों में 7 जुलाई को दो शिफ्ट में करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब सीबीएसई की ओर से जल्द ही आंसर की जारी होने की संभावना है। उत्तर कुंजी जारी होते ही अभ्यर्थी इसके माध्यम से प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और इससे संतुष्ट न होने पर तय तिथियों के अंदर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब जल्द ही सीबीएसई की ओर से पेपर-1 एवं पेपर-2 के लिए आंसर की जारी की जाएगी। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से उत्तर कुंजी जारी होने की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद अब लॉग इन डिटेल दर्ज करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे।
तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
सीबीएसई सीटीईटी आंसर की 2024 जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर पायेंगे। अब आप इसके माध्यम से अपने प्रश्न उत्तरों का अच्छे से मिलान कर सकेंगे। इस दौरान अगर आप इसमें दर्ज किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे निर्धारित तिथि के अंदर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये प्रति प्रश्न भुगतान करना होगा।
इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की
- सीटीईटी आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको LATEST NEWS में आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट का लगा सकेंगे अनुमान
आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करें। इस दौरान प्रत्येक सही उत्तर के लिए खुद को 1 अंक प्रदान करें और प्रत्येक गलत उत्तर को मूल्यांकन से बाहर कर दें। अंत में प्राप्त अंकों की गणना कर लें। इस एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग को न्यूनतम 55 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।