CTET Answer Key 2024: ये है सीटीईटी आंसर-की जारी होने की टेंटेटिव डेट, चेक कर लें तारीख
सीटीईटी परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क देना होगा। बिना फीस सबमिट किए कोई भी ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार इस बात का खासतौपर ध्यान रखें। परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को किया गया था। वहीं अब परीक्षार्थियों को उत्तरकुंजी का इंतजार है जो कि जल्द ही रिलीज हो सकती है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीटीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है। अगर पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो यह दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है। दरअसल, 21 जनवरी, 2024 को आयोजित हुई परीक्षा के लिए आंसर-की 7 फरवरी ,2024 को रिलीज की गई थी। वहीं, जुलाई सेशन के लिए 7 जुलाई को कंडक्ट कराए गए एग्जाम के लिए अस्थायी उत्तरकुंजी 24 जुलाई, 2024 को रिलीज कर दी गई थी। इस आधार पर देखा जा तो करीब- करीब 15 दिनों के भीतर परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी रिलीज की जाती रही है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी इस महीने के आखिर में जारी हो सकती है।
हालांकि,सीबीएसई की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा तो जारी नहीं की गई है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें सटकी अपडेट प्राप्त हो सके। वहीं, रिलीज होने के बाद अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए आसान स्टेप्स
How to Download CTET Answer Key 2024: सीटीईटी आंसर-की चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सीटीईटी आंसर-की चेक करने के लि सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी दिसंबर 2024 अनंतिम उत्तर कुंजी" के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। उत्तर कुंजी25 देखने और डाउनलोड करने के लिए जानकारी सबमिट करें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
CTET Answer Key 2024: सीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए मिलेगा इतना समय
सीटीईटी परीक्षा अनंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को चुनौती उठाने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को 5 से 7 दिनों का समय दिया जा सकता है। साथ ही प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवारों से शुल्क भी मांगा जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित डेडलाइन के भीतर फीस के साथ ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। अस्थायी उतरकुंजी पर आपत्तियां एकत्र करने के बाद सीबीएसई बोर्ड की ओर से इन चुनौती की समीक्षा करेगा। इसके बाद फाइनल उत्तरकुंजी और परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर, 2024 को किया गया था। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।