CTET Answer Key 2024: सीटीईटी आंसर की पर तुरंत दर्ज कर लें ऑब्जेक्शन, आज बंद हो जाएगी विंडो
सीटीईटी दिसंबर आंसर की 2024 पर आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट 5 जनवरी निर्धारित है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार प्रोविजनल उत्तर कुंजी में दिए किसी आंसर से संतुष्ट नहीं हैं वे बिना देरी करते हुए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आंसर की (CTET Answer Key 2024) 1 जनवरी को जारी की गई थी। इसके बाद सीबीएसई की ओर से उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 5 जनवरी 2025 का समय दिया गया है। ऐसे में अगर अपने अभी तक आंसर की चेक नहीं की है या उत्तर कुंजी में दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो आपके पास आज अंतिम मौका है। परीक्षार्थी तुरंत ही आंसर की चेक कर लें और उत्तर में त्रुटि होने पर ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज कर लें। आज के बाद ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी।
1000 रुपये जमा करना होगा होगा
उम्मीदवार ध्यान रखें कि आंसर की पर पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। यह फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/ क्रेडिट जमा की जा सकती है। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन का अनुसार यह फीस नॉन रिफंडेबल होगी।
इन स्टेप्स को फॉलो कर दर्ज करें ऑब्जेक्शन
- सीबीएसई सीटीईटी आंसर की 2024 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS में CTET Dec-2024 Key Challenge/ Scanned Images of OMR लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब उत्तर कुंजी ओपन हो जायेगी।
- इसके बाद अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें और जिस उत्तर पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके ऑब्जेक्शन दर्ज कर लें।
फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर जारी होगा रिजल्ट
प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाएगा और अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी। अगर आपके द्वारा दर्ज की गई आपत्ति सही पाई जाती है तो उसके लिए अंक प्रदान किये जाएंगे। फाइनल आंसर की के आधार पर ही उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित किय जायेगा।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की ओर से सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को किया गया था। यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।