CTET Answer Key 2024: सीटीईटी दिसंबर आंसर की लिंक जल्द ctet.nic.in पर हो सकता है उपलब्ध, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आंसर की (CTET Answer Key 2024) जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है। उत्तर कुंजी जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे और अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकेंगे। इसके साथ ही आप आंसर की पर तय तिथियों के अंदर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर पायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से सीटीईटी दिसंबर 2024 एग्जाम का आयोजन 14 दिसंबर 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब उम्मीदवारों को आंसर की जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई की ओर से सीटीईटी आंसर की कभी भी जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर पायेंगे।
प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मिलेगा मौका
आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से आंसर की जारी होने के साथ ही उस पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जायेगा। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होने वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करना होगा। अगर आपके द्वारा दर्ज ऑब्जेक्शन सही पाया जाता है तो उसके लिए अंक प्रदान किया जायेगा।
फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
सीबीएसई की ओर से दर्ज आपत्तियों का निराकरण विशेषज्ञों की टीम द्वारा करवाया जायेगा। इसके बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। रिजल्ट भी अंतिम उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर ही तैयार किया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं मिलेगा।
आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स
सीबीएसई सीटीईटी आंसर की 2024 जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जा होगा और यहां LATEST NEWS में आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद उत्तर कुंजी ओपन हो जायेगी। अब आप इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। आंसर की पर ऑब्जेक्शन के लिए भी आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
आपको बता दें कि सीटीईटी दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। इसके बाद परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 12 दिसंबर को जारी किये गए थे और परीक्षा 14 दिसंबर को संपन्न हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।