CTET Answer Key 2024: CBSE जल्द जारी कर सकता है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर की, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से CTET Answer Key 2024 कभी भी जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी जारी होते ही परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उत्तर कुंजी में दिए किसी आंसर से संतुष्ट न होने पर अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर उस पर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा सकता है। उत्तर कुंजी (CTET Answer Key) जारी होते ही परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर रिजल्ट का अनुमान लगा सकेंगे।
ऑब्जेक्शन दर्ज करने का भी मिलेगा मौका
आंसर की से प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान अगर अभ्यर्थी उसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे उसपर निर्धारित तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न के हिसाब से 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।
इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की
- सीबीएसई सीटीईटी आंसर की 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर उत्तर कुंजी ओपन हो जायेगी।
- अब आप इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
सीटीईटी आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण सीबीएसई की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाता है। इसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर उम्मीदवारों का रिजल्ट तैयार किया जायेगा। रिजल्ट के साथ ही सीबीएसई की ओर से फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी। ध्यान रखें कि अंतिम आंसर की सर्वमान्य होगी और इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
न्यूनतम पासिंग मार्क्स
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।