CTET Answer Key 2021: जल्द जारी होगी 'आंसर की', ctet.nic.in पर ऐसे कर सकेंगे चेक
CTET Answer Key 2021 सीबीएसई द्वारा जल्द ही सीटीईटी 2021 के लिए आंसर की जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आंसर की जारी होने के ...और पढ़ें

CTET Answer Key 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) का आयोजन 31 जनवरी, 2021 को किया था। अब सीबीएसई द्वारा जल्द ही सीटीईटी 2021 के लिए 'आंसर की' जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार, आंसर की जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट, ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
इन स्टेप से चेक कर सकेंगे आंसर की
आंसर की चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर सीटीईटी आंसर की लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सिक्योरिटी पिन और कैप्चा भर कर सबमिट करें। अब आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। कैंडिडेट्स इसे चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
बता दें कि सीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी, 2021 को देश भर के 135 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था। हालांकि, सीटीईटी परीक्षा के लिए पूर्व में देश भर के 112 शहरों में केंद्र बनाए गए थे। लेकिन, बाद में इन्हें इन्हें बढ़ाकर 135 कर दिया गया था। महामारी के दौर में परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने व अन्य सुरक्षा मानकों को देखते हुए यह कदम उठाया गया था।
CTET 2021 की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पेपर 1 की परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए शिक्षक पात्रता के लिए थी, जबकि पेपर 2 की परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा में 22 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जो उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा में सफल घोषित होंगे, वे नवोदय विद्यालय समिति (NVS), केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।