CTET 2025: CBSE जल्द जारी कर सकता है सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए नोटिफिकेशन, एप्लीकेशन प्रॉसेस, फीस सहित अन्य डिटेल करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। आवेदन शुरू होते ही इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने के लिए प्रॉसेस फीस एवं योग्यता की डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से प्रतिवर्ष दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। पहले सेशन की परीक्षा जुलाई एवं दूसरे सेशन का एग्जाम दिसंबर माह में आयोजित करवाया जाता है। जो अभ्यर्थी CTET July 2025 एग्जाम की तैयारियों में लगे हैं उनको बता दें कि जल्द ही बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया भी स्टार्ट कर दी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।
कहां और कैसे कर सकेंगे अप्लाई
आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ही फॉर्म भर सकेंगे। ऑफलाइन या अन्य किसी भी तरह से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। फॉर्म भरने के साथ साथ ही कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। बिना फीस के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे।
एप्लीकेशन फीस के रूप में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1 पेपर के लिए आवेदन करने पर 1000 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपये जमा करना होंगे। इसके अलावा एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवार जो एक पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकेगी।
कौन कर सकेगा सीटीईटी एग्जाम के लिए अप्लाई
सीटीईटी एग्जाम के पेपर 1 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं क्लास में 50 फीसदी अंकों के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ मामलों में अभ्यर्थी का स्नातक डिग्री के साथ बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों का स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
इसके अलावा कुछ मामलों में स्नातक डिग्री के साथ B.Ed. उत्तीर्ण होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता की विस्तृत डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही अपडेट कर दी जाएगी। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट ब्रोशर जारी होने के साथ ही अपडेट कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।