Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव, ctet.nic.in पर 16 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Wed, 18 Sep 2024 12:45 PM (IST)

    सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET December) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। सीटीईटी दिसंबर 2024 एग्जाम का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। पेपर 2 सुबह की शिफ्ट में एवं पेपर 1 दूसरी शिफ्ट में संपन्न होगा।

    Hero Image
    CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 17 सितंबर से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी सीटीईटी दिसंबर 2024 एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्लीकेशन फीस

    सीटीईटी एग्जाम में शामिल होने के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। दोनों पेपर्स (प्राइमरी एवं जूनियर) के लिए फॉर्म भरने पर जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 600 रुपये फीस जमा करनी होगी। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

    आवेदन की स्टेप्स

    • इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं से आवेदन कर सकते हैं जिससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से बच सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं -
    • सीटीईटी 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
    • वेबसाइट पर LATEST NEWS में Apply for CTET Dec-2024 पर क्लिक करें।
    • अब आपको नए पेज पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
    • इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अभ्यर्थी अन्य डिटेल भर लें।
    • अब फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड करें।
    • इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से सबमिट किये हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एग्जाम डेट

    सीबीएसई की ओर से सीटीईटी दिसंबर 2024 एग्जाम का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। पेपर-2 का आयोजन सुबह की शिफ्ट में सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक एवं पेपर-1 का आयोजन दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक करवाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- UP DElEd Admission 2024: आज दोपहर 2 बजे यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र