CSIR UGC NET Result 2023: कब खत्म होगा सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार, जान लें यहां
CSIR UGC NET Result 2023 सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6 7 और 8 जून 2023 को किया गया है। यह एग्जाम देश भर के 178 शहरों में स्थित 426 परीक्षा के ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी इस वक्त बेसब्री से नतीजों की राह देख रहे हैं। अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि एनटीए कब नतीजों का एलान करेगा। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक सूचना तो रिलीज नहीं की गई है लेकिन उम्मीद यही है कि आगामी कुछ दिनों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा। यह उम्मीद इसलिए जताई जा रही थी कि, क्योंकि कुछ समय पहले ही फाइनल आंसर-की भी जारी हो चुकी है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि csirnet.nta.nic.in पर विजिट करते रहें।
CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा फाइनल आंसर-की हो चुकी है जारी
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्ष के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी 14 जून, 2023 को जारी की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई थी। वहीं, बाद में फाइनल आंसर-की 17 जुलाई, 2023 को जारी की गई थी। इसके बाद अब नतीजों का एलान होना है। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि परिणाम की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इसके बाद नतीजों की जांच कर सकते हैं। वहीं, नतीजों की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स
CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट की जांच चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 के सीधे लिंक पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा।लॉगिन विवरण सावधानीपूर्वक दर्ज करें। इसके बाद, सबमिट विकल्प दबाएं। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।अब रिजल्ट को ध्यान से जांचें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें, सहेजें और प्रिंट करके रख लें।
बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6, 7 और 8 जून 2023 को किया गया है। यह एग्जाम देश भर के 178 शहरों में स्थित 426 परीक्षा केंद्रों पर कंडक्ट कराया गया था। इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थी, फिर फाइनल आंसर-की रिलीज की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।