Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET Result 2023: कितने दिन में जारी होगा सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट, जानें यहां

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 05:29 PM (IST)

    CSIR UGC NET Result 2023 14 जून 2023 को एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई थी। वहीं अब कैंडिडेट्स से ऑब्जेक्शन मांगने के बाद और उन पर विचार करने के बाद नतीजों का एलान किया जाएगा। यह रिजल्ट पोर्टल पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी लॉगइन करके नतीजे देख सकते हैं।

    Hero Image
    CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जल्द घोषित होने वाला है।

    एजुकेशन डेस्क। CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जल्द घोषित होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब किसी भी वक्त आधिकारिक वेबसाइट - csirnet.nta.nic.in पर नतीजों का एलान कर देगा। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और पासवर्ड संभाल एंटर करना होगा। इसके बाद ही वे अपने नतीजे देख पाएंगे। इसके साथ ही उसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके भी रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET Result 2023: इन तारीखों में हुई थी परीक्षा

    सीएसआईआर नेट 2023 परीक्षा का आयोजन 6 जून से 8 जून तक किया गया था। यह एग्जाम देश के 178 शहरों में स्थित 426 परीक्षा केंद्रों पर कराया गया था। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर 2022 और जून सेशन परीक्षा के लिए कुल 2,74,027 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    CSIR UGC NET Result Date and Time 2023: इस दिन जारी हुई थी आंसर-की

    14 जून 2023 को, एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई थी। वहीं, अब कैंडिडेट्स से ऑब्जेक्शन मांगने के बाद और उन पर विचार करने के बाद नतीजों का एलान किया जाएगा।

    CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  csirnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2023 पर क्लिक करें।  कैप्चा कोड के बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद, सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2023 पर उल्लिखित विवरणों को दोबारा जांचें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए यूजीसी नेट परिणाम की एक प्रति डिवाइस पर सहेजें।

    यह भी पढ़ें: Probation Period: प्रोबेशन पीरियड में इन 3 बातों का रखें ध्यान, जॉब कंफर्म करने में करेंगी मदद