CSIR UGC NET June 2025: NTA ने सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम शेड्यूल में किया बदलाव, अब केवल 28 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर नेट एग्जाम डेट में संशोधन किया गया है। पहले इस परीक्षा का आयोजन तीन दिनों 26 27 एवं 28 जुलाई को करवाया जाना था लेकिन अब इसे केवल एक दिन 28 जुलाई 2025 को संपन्न करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए सिटी स्लिप 8 से 10 दिन पूर्व एवं एडमिट कार्ड 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर नेट जून एग्जाम डेट (CSIR UGC NET Exam Date 2025) में बदलाव किया है। पहले इस परीक्षा का आयोजन तीन दिनों 26, 27 एवं 28 जुलाई 2025 को करवाया जाना था लेकिन अब इसे केवल एक दिन 28 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम डेट्स में संशोधन हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) के चलते किया गया है।
एनटीए की ओर से संशोधित परीक्षा तिथि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जिन भी अभ्यर्थियों ने जून सेशन की परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था उनकी परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर 28 जुलाई को करवाया जायेगा।
किन विषयों के लिए होनी है परीक्षा
एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा मैथमेटिक्स, अर्थ, वायुमंडलीय (Atmospheric), Ocean and Planetary Sciences, केमिकल साइंसेज, लाइफ साइंसेज और फिजिकल साइंसेज विषयों के लिए आयोजित होगी।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से सीएसआईआर नेट एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
8-10 दिन पूर्व एग्जाम सिटी स्लिप होगी जारी
एनटीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था उनके लिए परीक्षा तिथि से 8 से 10 दिन पूर्व एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। एग्जाम सिटी स्लिप से अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके उसी के अनुसार पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पहले होंगे जारी
आवेदनकर्ताओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग प्रवेश पत्र के रूप में नहीं किया जा सकेगा।
इसलिए उम्मीदवार जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर जाएं। बिना ओरिजिनल पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।