Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसआइआर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 08:01 AM (IST)

    NTA ने सीएसआइआर - यूजीसी नेट जून 2024 के लिए एडमिट कार्ड को लेकर जानकारी मंगलवार को जारी अधिसूचना में दी जिसके मुताबिक प्रवेश पत्र अलग से जारी किए जाएंगे। आमतौर पर प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले जारी किए जाते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप (CSIR UGC NET June 2024 Exam City) पहले जारी करने से उम्मीदवार अपना एग्जाम-डे ट्रैवल प्लान समय रहते बना सकते हैं।

    Hero Image
    CSIR UGC NET June 2024 Exam City: डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, csirnet.nta.ac.in पर एक्टिव है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआइआर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सीएसआइआर-यूजीसी की संयुक्त राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के जून 2024 सत्र में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिए हैं। एजेंसी द्वारा स्लिप मंगलवार, 16 जुलाई को जारी किए गए और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, csirnet.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET June 2024 Exam City: ऐसे करें डाउनलोड

    ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी हेतु अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। फिर होम पेज पर ही एक्टिव किए गए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पेज पर उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करके अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

    CSIR UGC NET जून 2024 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक

    CSIR UGC NET June 2024 Admit Card: एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?

    एनटीए ने सीएसआइआर - यूजीसी नेट जून 2024 के लिए एडमिट कार्ड को लेकर जानकारी मंगलवार को जारी अपनी अधिसूचना में दी है, जिसके मुताबिक उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र अलग से जारी किए जाएंगे। बता दें कि आमतौर पर प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले जारी किए जाते रहे हैं। वहीं, जहां एग्जाम सिटी स्लिप पहले जारी करने से उम्मीदवार अपना एग्जाम-डे ट्रैवल प्लान समय रहते बना सकते हैं और आवंटित परीक्षा शहर के किस केंद्र पर एग्जाम देना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड से मिलेगी।

    यह भी पढ़ें - LIVE Sarkari Naukri 2024 Updates: डाक विभाग से लेकर बैंकों में निकली हजारों नौकरियां, यहां से जानें आवेदन, पात्रता सहित अन्य डिटेल