Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 12:12 AM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक होगी। उम्मीदवार ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान जिस भाषा (अंग्रेजी और हिंदी) को चुना होगा वह उसी में एग्जाम देंगे। परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें पांच विषयों में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

    Hero Image
    सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख घोषित (सांकेतिक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 28 फरवरी से 2 मार्च, 2025 तक होगी। उम्मीदवार ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान जिस भाषा (अंग्रेजी और हिंदी) को चुना होगा, वह उसी में एग्जाम देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा तीन घंटे की होगी

    परीक्षा तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें पांच विषयों में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे: रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान (वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान सहित), जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान। जिन लोगों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने के बाद अपनी सीएसआईआर नेट सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

    सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024: शेड्यूल

    1. गणितीय विज्ञान - 28 फरवरी, 2025 (समय- 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक)
    2. पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान - 28 फरवरी, 2025(समय- 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक)
    3. रसायन विज्ञान - 28 फरवरी, 2025(समय- 3 बजे से 6 बजे तक)
    4. जीवन विज्ञान - 1 मार्च 2025 (समय- 3 बजे से 6 बजे तक)
    5. भौतिक विज्ञान - 2 मार्च, 2025 (समय- 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक)

    अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन प्रक्रिया में कोई समस्या आती है, तो वे सहायता के लिए एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो csirnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।